Previous slide
Next slide

उत्तम यादव

पिछले एक दशक से अपने देश के तिरंगे की शान बनाए रखने के साथ-साथ युवाओं में देशप्रेम व आजादी की अलख जगाए रखने वाले भारतीय समाजसेवी एवं युवा नेता उत्तम यादव देशभक्ति के हर मंच से अपना योगदान देते हैं। उत्तम यादव हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर हजारों युवाओं के साथ तिरंगा सम्मान यात्रा एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं जिसकी चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव कई जनआंदोलन का नेतृत्व भी कर चुके हैं जैसे युवाओं में फैलते सूखे नशे पर आंदोलन, शहीद परिवार के हक एवं अधिकार के लिए आंदोलन, शहीदों की प्रतिमा के सम्मान में आंदोलन आदि। इसके साथ ही साथ झारखंड के जमीनी विकास एवं जनता के ज्वलंत मुद्दों पर भी उत्तम यादव लगातार मुखर रहते हैं और भूख हड़ताल, धरना-प्रदर्शन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा सरकार तक लोगों की बात पहुँचाते हैं जिससे उसका संविधान सम्मत समाधान जनता तक पहुँच सके।

मीडिया कवरेज

मीडिया कवरेज लिंक

उद्देश्य

उत्तम यादव

  1. हिंदुस्तान के प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना
  2. हर वार्ड-हर पंचायत में राष्ट्रीय गान कराना
  3. शहीद के परिवारों को सम्मान पूर्वक उनका अधिकार दिलाना
  4. अमर जवानों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करना
  5. अमर जवानों के परिवारों को घर मुहैया करवाना
  6. अमर जवानों के परिवार के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था करना
  7. जिन भी अमर जवानों का प्रतिमा अभी तक स्थापित नहीं हो सकी है उनकी प्रतिमा स्थापित करना
  8. पूरे राज्य हर शहीद स्थल पर लाइट लगाना
  9. शहीद स्मारक एवं अमर जवानों की प्रतिमा की साफ सफाई करना
  10. शहीद स्मारक एवं शहीद स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाना
  11. जिस भी पंचायत या वार्ड के जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं या आगे कभी वीरगति को प्राप्त करते हैं उस पंचायत या वार्ड का नाम अमर जवान के नाम पर कराना, एवं उस पूरे पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की व्यवस्था करना
  12. पूरे राज्य में घूम-घूम कर स्कूल कॉलेज एवं स्लम क्षेत्र में जाकर युवा छात्र छात्राओं एवं छोटे-छोटे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागरूक करना
  13. किसी की मौत हो जाने पर निशुल्क मोक्ष यात्रा वाहन से उसे मुक्तिधाम तक पहुंचाना
  1.  गरीब असहाय की मृत्यु हो जाने पर उसे निःशुल्क मुक्तिधाम पहुंचाने के साथ-साथ उसके दाह संस्कार की व्यवस्था करना
  2. आज के युवा एवं छात्र छात्रा जिस तेजी से सूखे नशे की ओर बढ़ रहे हैं, उससे बचाव के लिए वार्ड एवं पंचायत के गली मोहल्ले में जाकर उन्हें जागरूक करना
  3. कोई जरूरतमंद भूखा ना सोए, इसकी व्यवस्था करना
  4. गर्मी के दिनों में प्रत्येक जगह प्याऊ की व्यवस्था करना
  5. वार्ड एवं पंचायत में जा जाकर हेल्थ कैंप लगाना
  6. पंचायत एवं वार्ड में जाकर गरीब असहाय बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करना
  7. जरूरतमंद असहाय लोगों के बीच में त्यौहारों में नए कपड़े वितरण करना
  8. ठंड के दिनों में कंबल, स्वेटर एवं गर्म कपड़े वितरित करना
  9. गरीब असहाय लड़के एवं लड़कियों की शादी कराना
  10. अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय बनाना
  11. बुजुर्गों के लिए वृद्धाआश्रम बनाना
  12. छोटे-छोटे बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता करा कर उन्हें प्रोत्साहन देना
  13. विधवा अनाथ महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देना

क्रांति में शामिल हो

0
लोग इस अभियान से जुड़ गए हैं